पूरनपुर, पीलीभीत। हरदोई में अधिवक्ता कनिष्ठ मेहरोत्रा की हत्या को लेकर प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन ने विरोध प्रदर्शन किया। हत्यारोपियों को फांसी की सजा और परिवार को 50 लाख मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।
अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन अध्यक्ष अमिताभ मिश्रा की अगुवाई में तहसील परिसर में बैठक की गई। इसके बाद जुलूस की शक्ल में सैकड़ो अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचे। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा।दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि हरदोई के वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्ठ मेहरोत्रा के घर में घुसे बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस एक भी हत्यारोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। वारदात से अधिवक्ता समाज में रोष व्याप्त है।
अधिवक्ताओं की सुरक्षा पर भी प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है। उन्होंने शीघ्र अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को लागू करने की मांग की। अधिवक्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी कर फांसी की सजा और परिवार को कम से कम 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि अधिवक्ता समाज व जनहित को लेकर संभव प्रयास करता है। ज्ञापन देने वालों में अमिताभ मिश्र अध्यक्ष, संजय पांडे महामंत्री, मुकेश कुमार गुप्ता, प्रेमपाल श्रीवास्तव, देवेंद्र कुमार, राजकुमार सागर, सूरज सिंह, संजय शुक्ला, तेज बहादुर शर्मा, आलोक शर्मा सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।