पूरनपुर, पीलीभीत। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर जान से मारने की नीयत से छत से फेंक दिया। गंभीर हालत में महिला को उपचार के लिए पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है।
थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव रुद्रपुर निवासी विजय सिंह ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसने अपनी बहन का विवाह पांच माह पूर्व कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ किया था। सामर्थ्य के अनुसार दाना दहेज भी दिया था। शादी के बाद से ही ससुर, ददिया सास,सास,ननद शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगी।
विरोध पर गाली गलौज कर मारपीट की गई। अतिरिक्त दहेज में एक बुलेट ,दो लाख रुपए नगदी की मांग करने लगे। आरोप है की मांग पूरी न होने पर शुक्रवार ससुरालियों ने एक राय होकर विवाहिता के साथ लात घूसों और लाठी डंडों से जमकर मारपीट की। जान से मारने की नीयत से छत से नीचे फेंक दिया। गंभीर हालत में मायके पक्ष के लोगों ने विवाहिता को उपचार के लिए पूरनपुर सीएससी में भर्ती कराया।
हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। गांव रुद्रपुर निवासी विजय सिंह ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसने अपनी बहन का विवाह पांच माह पूर्व कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ किया था। शुक्रवार ससुरालियों ने एक राय होकर विवाहिता के साथ लात घूसों और लाठी डंडों से जमकर मारपीट की। जान से मारने की नीयत से छत से नीचे फेंक दिया है। जहां विवाहिता की हालत गंभीर बनी हुई है।