पीलीभीत : उपजिलाधिकारी व तहसीलदार ने ब्लॉक बिलसंडा क्षेत्र की चार गोशालाओं का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।
एक गौशाला में अधूरे पड़े टीनशेड निर्माण को जल्द ही पूरा करवाने के भी निर्दश दिए ,साथ ही एसडीएम ने गौशाला में गोवंशों को संरक्षित करवाने को कहा।
रविवार को एसडीएम महिपाल सिंह व तहसीलदार ने ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत करेली गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भूसा,हरा चारा ,चकोर पानी, समेत तमाम चीजों को देखा,साथ ही उन्होंने गौशाला के केयर टेकर से भी बातचीत की।निरीक्षण के दौरान करेली गौशाला में सब कुछ ठीक ठाक मिला।इसके बाद एसडीएम ग्राम पंचायत सिंधौरा खरगपुर की गौशाला में पहुँचे और निरीक्षण किया,वहाँ पर मौजूद केयर टेकर से बातचीत की गौवंशो को हरा चारा खिलाने को कहा।
एसडीएम ने गौशाला में बनाए जा रहे अतिरिक्त टीनशेड के अधूरे निर्माण को जल्द ही पूर्ण करवाने व गौवंशो को संरक्षित करवाने के निर्देश दिए।
सिंधौरा खरगपुर में चारागाह की जमीन पर बने मकानों को देख एसडीएम खफा हो गए और हल्का लेखपाल से सख्त कार्रवाई कराते हुए बुलडोजर चलवाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने पडरी मरौरी व चपरौआ कुईया की गोशालाओं की भी व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान तहसीलदार करन सिंह राणा बीडीओ अमित शुक्ला ,प्रभारी एडीओ आईएसबी पंकज शर्मा समेत सचिव व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।