पीलीभीत : गांवों की गलियों में घूम रहे आवारा गौवंश का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकार जहां एक तरफ गांवों और सड़कों पर घूम रहे आवारा गौवंश को गौशाला में संरक्षित करने का दावा कर रही है। लेकिन दूसरी तरफ गांवों में घूम रहे आवारा गौवंश लगातार ग्रामीणों को हमलावर होकर मौत के घाट उतार रहे हैं।
बरखेड़ा विकास खंड की ग्राम पंचायत पैनियां हिम्मत में अपने घर के बाहर पाकड़ की छाया में बैठी वीरमती 80 पत्नी लीलाधर को उधर से गुजर रहे एक आवारा गौवंश ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। हमले में वृद्ध महिला का पेट फट गया है। घायल महिला को गंभीर हालत में बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। वृद्ध महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हमले को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। परिवार में छोटे बच्चों और बुजुर्गो की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर आवारा गौवंश किसी को हमला कर गंभीर घायल कर देता है तो उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है और अगर ग्रामीण अपनी सुरक्षा को लेकर गौवंश को भगाते हैं तो सरकार उन पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करती है। सरकार ग्रामीणों की सुरक्षा के मुकाबले आवारा गौवंश की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रही है। ऐसे में सरकार को आम जनता की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम उठाने चाहिए।