पीलीभीत। जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरिया का औचक निरीक्षण करते हुए गैर हाजिर मिले स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ चिकित्सक की अनुपस्थिति दर्ज की है।
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरिया एवं जल जीवन मिशन पंसोली मुस्तकिल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दवाई कक्ष, उपस्थिति रजिस्टर, शौचालय, महिला वार्ड, इमरजेंसी वार्ड का जायजा लिया गया। उपस्थिति रजिस्टर की जांच के दौरान 15 नियमित स्टाफ व 21 स्टाफ संविदा दर्ज हैं। लेकिन मौके पर नियमित कर्मचारियों में राजेश सिंह, शंकर सिंह, डा. मो.अनस व डा. अनिकेत गंगवार व संविदा स्टाफ में 11 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।
डीएम ने अनुपस्थित डॉक्टर/ कर्मचारियों वेतन काटने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही साधारण प्रसव की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि डॉक्टर समय पर उपस्थित रहते हुए स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। अस्पताल में दवाइयां की उपलब्धता के बारे में जानकारी की गई। शौचालय एवं इमरजेंसी वार्ड के निरीक्षण के दौरान गंदगी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हर घर नल योजना की जानकारी ली। इस पर अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि हर घर में पानी के कनेक्शन कर दिए गए हैं। ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया कि कुछ घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिए जिन घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है उनको पानी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान उप जिलाधिकारी अमरिया अजीत प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।