पीलीभीत : सदर कोतवाली के फॉलोअर की संदिग्ध मौत

पीलीभीत : सदर कोतवाली के फॉलोअर की संदिग्ध मौत हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सदर कोतवाली में मौजूद फॉलोअर राम अवतार पुत्र अहिवरन सिंह का शव फांसी के फंदे पर लटका देख हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश त्यागी और को सिटी दीपक चतुर्वेदी की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

मृतक राम अवतार थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव बबुरी का रहने वाला था। फॉलोअर की मौत की वजह पता नहीं चल सकी है। पूरे मामले में पुलिस अधिकारी भी कुछ बताने से बचते नजर आए। मौत की सूचना पर पहुंचे फॉलोअर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें