पीलीभीत : एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी ने पौधारोपण किया। साथ ही पर्यावरण संतुलन का संदेश दिया गया है।
अंतरराष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी ने पौधारोपण आयोजन किया, अंतरराष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के जिलाध्यक्ष शेखर पांडेय ने कहा पर्यावरण को संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण एक महत्वपूर्ण कदम है। हर व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन के कमी के कारण हुई मौतों को देखते हुए यह अभियान बहुत ही महत्वपूर्ण है।
इसको लेकर लोगों को जागरूक किया गया कि एक पेड़ जरूर लगाए। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष शेखर पांडेय, तहसील अध्यक्ष प्रमोद वर्मा, नगर अध्यक्ष रमेश राठौर, विभाग भाजपा के अवलाेक मिश्रा, डॉक्टर तेजू के छोटे भाई मुकेश सिंह मौजूद रहे।