पीलीभीत : जिलाधिकारी ने देखा वेयरहाउस, एडीएम ने मेडिकल कॉलेज का किया औचक निरीक्षण 

पीलीभीत : जनपद में सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण जारी है, सोमवार को जिलाधिकारी ने वेयरहाउस का जायजा लिया। दूसरी ओर अपर जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया है।

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जिला निर्वाचन कार्यालय के परिसर में ई.वी.एम. एवं वी.वी.पैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया। जिसमें भवन की स्थिति, अग्निशमन उपकरणों, सुरक्षा व्यवस्था एवं सी.सी.टी.वी., मशीनों के रख रखाव की व्यवस्था को देखा और साफ सफाई रखने के दिशा निर्देश दिये है। वहीं डीएम के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) ऋतु पूूनिया ने स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय पीलीभीत का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉ रमाकांत सागर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उपस्थित मिले।

चिकित्सक उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण के दौरान 50 सहायक आचार्य/सह आचार्य/सीनियर रेजीडेंट/जूनियर रेजीडेंट व संविदा स्टाफ में 05 अनुपस्थित रहे। निरीक्षण के समय उपस्थित चिकित्सक मरीज देखते मिले। इसके साथ ही दवा वितरण कक्ष को देखा एवं दवाई वितरण का कार्य लाइन लगाकर शांतिपूर्ण ढंग के दिशा निर्देश दिए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें