पीलीभीत : कांवड़ियों के लिए आयोजित मेडिकल शिविर का डीएम ने किया शुभारंभ

पीलीभीत : सोमवार को कांवड़ियों के लिए मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पीलीभीत की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की और फल वितरण में भाग लिया। 

उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष हरिपाल सिंह के नेतृत्व में सोमवार को कावड़ियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला इकाई के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने देवहा पुल पर जेएमबी तिराहा पर कावड़ियों का भव्य स्वागत किया। आयोजन में पहुंचे जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने फीता काटकर मेडिकल कैंप व फल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सक कावड़ियों की स्वास्थ सेवा के लिए मौजूद रहे। कावड़ियों के लिए दवाई और पट्टी की व्यवस्था की गई। साथ ही कावड़ियों के लिए आवश्यक दवा का वितरण हुआ।

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी ऋतु पूनिया, एएसपी विक्रम दहिया व सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, जिला सूचना अधिकारी विपिन कुमार ने कछला सहित हरिद्वार से जल भरकर पीलीभीत आ रहे कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की और पत्रकारों के साथ फल वितरित किए। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष हरिपाल सिंह, सुधीर दीक्षित, रामनरेश शर्मा, करन सिंह चौहान, प्रदीप सक्सेना, अर्ज देव सिंह, विक्रांत शर्मा, महेश कौशल, रिंटू वर्मा, धर्मेद्र चौहान, मुकेश कुमार, जगन नाथ, बिलाल मिया , करन देव शर्मा, अमित चतुर्वेदी, तेज पाल वर्मा, अब्दुल हनीफ, राम देव गंगवार मो. आरिफ मौजूद रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें