लखीमपुर: तीसरे सोमवार के बाद मंगलवार को भी भक्तों कांवडियों की रही धूम

गोला गोकर्णनाथ,(लखीमपुर)ः सावन के तीसरे सोमवार के बाद मंगलवार को भी शहर में भक्तों कांवडियों की भीड का कारवां थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिन प्रतिदिन बढती भीड को देखते हुए पिछले वर्षों के भी रिकार्ड टूटने की आशंका नजर आ रही है। मंगलवार को सुबह से ही मौसम बदला और रिमझिम बरसात ने गर्म मौसम की तपिस कम कर दी।

बारिश में कांवडियों की हर हर बम बम के नाद के साथ शहर के प्रमुख मार्गों पर भक्तों का काफिला धूमधाम से नाचते गाते गुजरते रहे। सुदूर क्षेत्रों से आए भक्त महिला पुरुषों ने भक्ति पूर्वक भगवान शिव का जलाभिषेक करते हुए दूध, गंगाजल, फल, फूल, बेलपत्र, भांग, धतूरा अर्पित कर मत्था टेका। पौराणिक शिव नगरी में सावन माह भर भक्तों कांवडियों की आमद देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व चौकसी के व्यापक प्रबंध किए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले