शाहजहांपुर: 9 अगस्त को काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगाठ के अवसर पर शताब्दी समारोह एवं स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीको के प्रति सम्मान उजागर करना है। समिति के सदस्य सचिव डीपीआरओ घनश्याम सागर ने बताया कि गत वर्ष लगभग 7 लाख झंडे जनपद में फहराए गए थे। प्रदेश में जनपद शाहजहाँपुर नंबर एक पर रहा था।
डीएम ने सभी विभागों को विभागवार लक्ष्य आवंटित करते हुए निर्देशित किया कि लक्ष्यानुसार सभी विभाग डीपीआरओ आफिस में झण्डा 10 अगस्त तक जमा करें तत्पश्चात् वितरण हेतु ले जाये।