लखीमपुर: छेड़खानी से आहत किशोरी ने लगाई फांसी, पुलिस की मौजूदगी में शव हुआ दफन

बिजुआ,(लखीमपुर): ईसानगर थाना क्षेत्र के रामलोक के मजरा ढेकीपुरवा में छेड़खानी से आहत किशोरी ने अपने ही घर में रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया। मामले में पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को हिरासत में ले लिया है।

उधर पीएम के बाद शव गांव आने पर पुलिस की मौजूदगी में परिजनों ने शव को दफन कर दिया है। पीडित पिता मस्तराम पुत्र बैजू ने पुलिस को शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए बताया। कि गांव निवासी विपक्षी राकेश कुमार यादव पुत्र गीता प्रसाद बीते एक महीने पहले रात में उसके घर में घुसकर उसकी पुत्री मीना (16) के साथ छेड़खानी की थी। शोर सुनकर जब वह वहां पहुंचा तो व विपक्षी भाग गया था। इसी बात को लेकर राकेश आए दिन मीना को परेशान किया करता था।

इसके साथ ही उसका सहयोगी कमलेश पुत्र सकटू निवासी चकलाखीपुर थाना धौरहरा भी उसे परेशान करता था। रविवार को राकेश व कमलेश उसके घर आकर पुत्री को डराया धमकाया। जिससे आहत होकर उसकी पुत्री मीना ने सोमवार सुबह करीब ग्यारह बजे रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर उसे पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में मृतक मीना के शव को दफन कर दिया है।

समय पर कार्रवाई करती पुलिस तो न मरती मीना

मृतका के चाचा झब्बूलाल ने बताया कि बीती सात जुलाई को विपक्षी रात ग्यारह बजे घर में घुसकर किशोरी के साथ छेड़छाड़ की थी। जिसकी शिकायत ईसानगर पुलिस से की गई थी। जिस पर पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। जिस कारण विपक्षियों के हौसले बुलंद थे। आरोप है कि यदि समय रहते पुलिस ने विपक्षियों के विरुद्व कडी कार्रवाई की होती तो उसकी भतीजी यूं आत्महत्या न करती। 

मामले पर एसआई सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को हिरासत में ले लिया गया है। जबकि पूर्व में आरोपी के विरुद्व शिकायत मिलने पर कार्रवाई कर चालान किया गया था

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें