शाहजहांपुर: मुख्य विकास अधिकारी ने विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर CHC का किया निरीक्षण 

शाहजहांपुर: विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलहर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नवजात शिशुओं को स्तनपान कराये जाने हेतु जागरूक किया एवं स्तनपान से जुड़ी स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी । इस दौरान महिलाओं को स्तनपान के महत्व और इसके फायदों के बारे में बताया।

उन्होने कहा कि स्तनपान नवजात शिशु के लिये सबसे अच्छा आहार है और इससे शिशु के शारीरिक एवं मानसिक विकास में मदद मिलती है। इसके अतिरिक्त इम्युनिजेशन, बर्थ कंट्रोल पिल, ‘‘बच्चें दो ही अच्छे’’ एवं बेटी बचाओं – बेटी पढ़ाओं का सन्देश दिया।जनरल वार्ड, महिला वार्ड, लेबर रूम, फार्मेसी का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता की जांच की।

विश्व स्तनपान दिवस एक अगस्त से सात अगस्त के बीच मनाया जाता है और इसका उद्देश्य स्तनपान के महत्व को बढावा देना और महिलाओं को स्तनपान के लिये जागरूक करना है। इस दौरान उनके साथ सीएमओ डॉ आरपी रावत मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें