लखीमपुर: नेशनल हाईवे पर ट्रक की चपेट में आई पूजा करने जा रही तीन महिलाएं

लखीमपुर: सावन मास में हाईवे से गुजरने वाले कांवरियों की सुरक्षा को लेकर भले ही यूपी के सीएम बेहद सख्त हों, लेकिन ख़मरिया पुलिस की लापरवाही के चलते आए दिन कांवरिया सड़क हादसों का शिकार हो रहे है। ताजा मामला थाना खमरिया क्षेत्र से महज 1 किलोमीटर दूर स्थित जसवंत नगर का है। जहां सुबह शिव मंदिर जंगलीनाथ पूजा करने जा रही तीन बुजुर्ग महिलाएं ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रुप से जख्मी हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायलों को लखीमपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से दो महिलाओं की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर किया गया है। गुरुवार की सुबह करीब 6ः00 बजे थाना खमरिया क्षेत्र के महरिया निवासी जगदीश पांडे की 70 वर्षीय पत्नी विद्यावती, नीता पांडेय (65) पत्नी गिरीश चंद्र पांडेय के साथ बसढिया निवासी श्यामा देवी (60) पत्नी श्याम सुदर पूजा करने पैदल जसवंत नगर स्थित जंगलीनाथ शिव मंदिर जा रही थी। ख़मरिया थाने से महज 1 किमी दूर जसवंत नगर चौराहे के निकट बहराइच की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से उक्त तीनों महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में उनके परिजन मौके पर पहुंच गए। घायल अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल ओयल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने विद्यावती पांडे व अनीता पांडे को गंभीर हालत के चलते लखनऊ रेफर कर दिया। वहीं श्यामा देवी का इलाज जारी है।

इनसेट।

एसपी के आदेश के बाबजूद भी पुलिस नहीं कर रही पेट्रोलिंग।

27 जुलाई 2024 को थाना खमरिया क्षेत्र के खानीपुर नेशनल हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक कांवरिया की मौत और नौ गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटनास्थल पर निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा ने खमरिया पुलिस को निर्देशित किया था। कि श्रावण मास में लगातार हाईवे पर पेट्रोलिंग की जाए। जिससे किसी भी कांवरिया को परेशानी न हो। लेकिन 11 दिन बाद शिव मंदिर में पूजा करने जा रही तीन महिलाओं के साथ हुए हादसे ने पुलिस पेट्रोलिंग पर सवालिया निशान लगा दिया है। परिजनों का आरोप है, कि सुबह भारी संख्या में क्षेत्र से जंगलीनाथ मंदिर के लिए हाईवे से होकर लोग पूजा पाठ करने के लिए पहुंचते है। लेकिन फिर भी खमरिया पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग नहीं की जा रही है। जिससे आए दिन तेज रफ्तार वाहन हादसों को अंजाम दे रहे है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें