बरेली: बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें भारत सरकार- संजीव अग्रवाल

बरेली: बांग्लादेश की सरकार के तख्तापलट होने के बाद से अल्पसंख्यक अर्थात हिंदुओं पर जानलेवा हमले से भारत के नागरिक आक्रोशित है। कालीबाड़ी स्थित मां काली मंदिर से हिंदू समाज एकत्रित होकर जुलूस की शक्ल में कैंट विधायक संजीव अग्रवाल को रामपुर बाग स्थित आनंद आश्रम पहुंचकर उन्हें ज्ञापन दिया।                     

आनंद आश्रम पहुंचे एससीएम प्रदीप कुमार को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन विधायक द्वारा सौंपा गया। ज्ञापन में प्रधानमंत्री से मांग की गई कि वह बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदू समाज की जान और माल की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाए। ज्ञापन में नाराजगी जताते हुए कहा कि 5 अगस्त को बांग्लादेश की सरकार का सत्ता पलटने के बाद से ही हिंदुओं पर लगातार जानलेवा हमले किए जा रहे हैं। वहां के धार्मिक स्थलों को क्षति पहुंचाई जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया की सुनियोजित षड्यंत्र के तहत हिंदुओं की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग करते हुए कहा कि वह बांग्लादेश के हिंदू समाज की सुरक्षा करने के लिए कारगर उपाय अति शीघ्र करें। 

ज्ञापन देने वालों में डॉ विनोद पागरानी, भाजपा नेता प्रभु दयाल लोधी, अरुण कश्यप, सोनू कालरा, डॉक्टर तृप्ति गुप्ता, आशु अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, छंगामल मौर्य, प्रदीप गुप्ता, अमित भारद्वाज, अनिल जायसवाल, शिव कुमार अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, अरविन्द गंगवार, रुचिन अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, मयुरेश अग्रवाल, राज बहादुर सक्सेना सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें