पीलीभीत : दियोरिया से पूरनपुर सड़क मार्ग का सफर करना सैलाब के बाद मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो गया है।
दियोरिया से पूरनपुर की तरफ जंगल के अंदर आठ माह पहले बनाई गई सड़क पूरी तरह बर्बाद हो गई है। चार पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। दो पहिया वाहन चालक किसी तरह से जान जोखिम में डालकर निकाल रहे हैं। सड़क मार्ग को देखकर यह अंदाजा नहीं लगाया जा रहा है कि यहां आठ महीने पहले एक सड़क का निर्माण हुआ था। पूरनपुर-बीसलपुर के जनप्रतिनिधि भी इस मार्ग की दुर्दशा को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। दियोरिया से पूरनपुर की दूरी तीस किलोमीटर है और दस किलोमीटर पीटीआर टाइगर रिजर्व जंगल है। जंगली जानवरों के कारण सफर करना अत्यंत जोखिम भरा है। दस किलोमीटर की सड़क बारिश में सैलाब आने से पूरी तरह खत्म हो गई। जगह-जगह बड़े गड्ढे होने के साथ सड़क मार्ग पूरी तरह तहस नहस हो गया है। पूरनपुर की तरफ जाने वाले चार पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है। किसी तरह बाइक सवार अपनी जान जोखिम में डालकर गहरे गड्ढों से बाइकें निकाल कर सफर कर रहे हैं।
1- गांव मधवापुर निवासी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि दियोरिया से घुंघचाई पूरनपुर सड़क मार्ग जंगल के अंदर पूरी तरह कट गया है जिससे इस मार्ग पर चार पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद पड़ा हुआ है किसी तरह साहसी बाइक सवार अपनी जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं आठ माह पहले की यह सड़क बनाई गई थी जोकि अब पूरी तरह खत्म हो गई है।
इंसेट –
ठेकेदार पर कार्रवाई नहीं हुई :रामू सिंह
व्यापारी रामू सिंह ने बताया कि आठ महीने पहले इस सड़क मार्ग का निर्माण कराया गया था जिसे ठेकेदार द्वारा अधूरा छोड़ दिया। भारी बारिश में सैलाब आने से दस किलोमीटर जंगल के अंदर बनाई गई सड़क पूरी तरह खत्म हो गई है। इस समय सड़क पर आवागमन बंद पड़ा हुआ है। बीसलपुर और पूरनपुर विधायक इस सड़क मार्ग को लेकर लगातार लापरवाह बने हुए हैं। यह सड़क बीसलपुर और पूरनपुर विधानसभा में आती है। दियोरिया से पूरनपुर जाने के लिए जरा कोठी होकर लंबा सफर तय करते हैं।
इंसेट –
सांसद से सड़क बनवाने की मांग करेंगे: ओम सरन
गांव पैनियां हिम्मत निवासी प्रधान प्रतिनिधि ओमसरन ने बताया कि इस सड़क मार्ग के बंद होने से घुंघचाई जाना पूरी तरह से बंद हो गया है। पूरनपुर जाने के लिए जरा कोठी होकर तीस किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है। आठ महीने पहले ही सड़क पर कार्य शुरू हुआ था। ठेकेदार ने जमकर घोटाला किया। इससे पहले कभी मार्ग आवागमन बंद नहीं हुआ था। सांसद केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद से सड़क बनवाने की मांग करेंगे।
इंसेट बयान – राजेश चौधरी अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग।
सड़क निर्माण के लिए दोबारा से टेंडर किया जाना है। पूर्व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा गया है। सैलाब में कटे मार्ग की मरम्मत पैसा मिलने पर की जायेगी।