शाहजहांपुर : जनपद की नगर पंचायत अल्हागंज में सरकारी स्कूल की व्यवस्थाएं किस तरह से सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं यह कहना मुश्किल हो रहा है । वैसे तो नगर पंचायत के द्वारा लाखों रुपए का खर्चा स्वच्छ भारत अभियान को लेकर किया जा रहा है। इसके अलावा लाखों रुपए स्कूलों की साफ सफाई से लेकर अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च किए जा रहे हैं। इसके बावजूद नगर पंचायत के प्राइमरी स्कूल अल्हागंज प्रथम इंग्लिश मीडियम में पहली बारिश से भरा अभी तक साफ नहीं हो सका है। जिसके कारण स्कूली बच्चों का निकलना ही मुश्किल नहीं हो रहा है बल्कि वहां पर भरे हुए पानी से उत्पन्न हो रहे प्रदूषण से कई तरह के संक्रमण का खतरा बढ़ा हुआ है।
मच्छरों से लेकर अन्य बरसाती कीड़े बच्चों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। स्कूल में पानी के निकास की व्यवस्था न होने के अलावा बाउंड्रीवाल न होने के कारण मोहल्ला के लोग अक्सर अपनी गाडियां स्कूल ग्राउंड में ही खड़ी करते हैं जिसके कारण मिट्टी खुद जाती है साथ ही छोटे बड़े गड्डे भी बन जाते हैं। वर्षों से नगर पंचायत में संचालित इस विद्यालय की तरफ किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि ने झांककर नहीं देखा। देखा भी है तो केवल स्वतंत्रता दिवस जैसे कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर झंडा फहराने तक ही सीमित रह गया।
स्कूल में होने वाले विकास कार्यों को दरकिनार करते हुए किसी बदलाव की कोई आवश्यकता नहीं समझी। वैसे तो हमारा देश दो वर्षों से आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और प्रदेश की योगी सरकार सरकारी स्कूलों के कायाकल्प को लेकर लगातार फंड भी उपलब्ध करा रही है । लेकिन नगर पंचायत अल्हागंज का यह स्कूल किन कारणों से अछूता रहा है इसके बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। स्कूल में मिट्टी पड़ने के अलावा फर्स और स्कूल ग्राउंड में दीवार बनाए जाने की आवश्यकता है। साथ ही स्कूल में भरे पानी से बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए स्कूल के पानी का निकास करना अति आवश्यक हो गया है। जिसको लेकर नगर पंचायत अल्हागंज बिल्कुल भी संवेदनशील दिखाई नहीं दे रही है।
वहीं अधिशाषी अधिकारी शैलेश पांडेय ने बताया कि स्कूल में भरे पानी और बाउंड्री की जानकारी है । बहुत जल्द बैठक करके दोनों का समाधान किया जाएगा।