दिल्ली सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने सीएम अरविंद केजरीवाल का प्रस्ताव खारिज कर दिया। दरअसल, इस प्रस्ताव में यह कहा गया था कि 15 अगस्त के दिन सीएम के बदले मंत्री आतिशी राष्ट्रीय ध्वज फहराएं।
GAD ने नियमों का हवाला देते हुए प्रस्ताव खारिज किया है। बता दें, सीएम केजरीवाल ने जेल के अंदर से ही पत्र लिख इच्छा जताई थी कि मंत्री आतिशी को स्वतंत्रता दिवस पर छत्रसाल स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम के दौरान झंडा फहराने दिया जाए।
बता दें, राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल के अंदर से ही स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के संबंध में उपराज्यपाल को खत लिखा था। जिसमें 15 अगस्त के दिन उनकी जगह मंत्री आतिशी को झंडा फहराने दिए जाने की इच्छा जताई थी। हालांकि, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने नियमों का हवाला देते हुए उनके इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया।
बता दें, सीएम दिल्ली शराब घोटाले के चलते जेल में बंद हैं। इसलिए उन्होंने अपनी कैबिनेट मंत्री आतिशी को झंडा फहराने के लिए अधिकृत किया। बता दें, दिल्ली सरकार हर स्वतंत्रता दिवस पर छत्रसाल स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित करती है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री झंडा फहराते हैं।
बता दें, मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने के बाद से कई अटकलें लगाई जा रही थी कि वह इस बार स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराएंगे। हालांकि, सीएम केजरीवाल ने पहले ही आतिशी का नाम आगे कर दिया था।