मंडलायुक्त के निर्देश पर कावड़ यात्रियों को एआरटीओ ने उपलब्ध कराए हेलमेट

पीलीभीत : मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी के निर्देश पर एआरटीओ ने दो दर्जन से अधिक कावड़ यात्रियों को सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट उपलब्ध कराए। इसके साथ भी सड़क सुरक्षा के नियम फॉलो अपनाने को कहा गया।

रविवार को कमिश्नर सौम्या अग्रवाल और जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देश पर कावड़ यात्रा को सुगम व् सुरक्षित बनाने के लिए अर्धनारीश्वर मंदिर से डाक कबाड़ियों के जत्थे  को 32 हेलमेट निशुल्क वितरित किए गए। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने कावड़ियों को हेलमेट पहनाकर सुरक्षित काबड़ यात्रा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस तरह विशेष प्रयोग धार्मिक काबड़ यात्रा को सुरक्षित कवज प्रदान किया गया। अधिकारियों ने कावड़ियों से अपील करते हुए कहा कि अपनी धार्मिक यात्रा को सुरक्षित बनाने को दोपहिया वाहन चलाते समय बी0आई0एस0 मानक के हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। वाहन को निर्धारित गति सीमा में ही चलाये।

गाड़ी चलाते समय यातायात नियमो का पालन करने को जागरूक किया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी यातायात विधिभूषण मौर्या , परिवहन विभाग के एआरटीओ  वीरेंद्र सिंह, यात्री कर अधिकारी बर्डिस  चतुर्वेदी ,हिन्दू जागरण मंच के अध्यक्ष यशवंत सिंह व  परिवहन विभाग के कर्मचारी और प्रवर्तन दल कर्मचारी शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें