सीतापुर: पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में वांछित अपराधियों की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है। दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी लहरपुर सुशील कुमार यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक तालगांव के द्वारा मय पुलिस टीम गठित कर रोकथाम जुर्म जरायम एवं चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व देखभाल क्षेत्र,
तलाश वांछित वारण्टी अपराधी में मामूर होकर मुखबिर खास की सूचना पर 18 जुलाई 2024 को पंजीकृत मुकदमा से सम्बन्धित साल्वर गैंग के सदस्य के रुप में कार्य करने वाले प्रकाश में आये इनामिया अभियुक्त सुजीत रावत पुत्र पुत्ती लाल निवासी ग्राम टिकारी थाना बख्शी का तालाब जनपद लखनऊ को कसरैला से खैराबाद जाने वाले रोड़ पर स्थान रेलवे क्रासिंग के पहले भुड़कुड़ी मोड़ ब्रह्मबाबा स्थान के पास समय करीब 00.30 बजे उ०प्र० एस.टी.एफ लखनऊ की तकनीकी सहायता व टीम के सहयोग से हिरासत पुलिस में लिया गया।
अभियुक्त की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सीतापुर भेजने की कार्यवाही की जा रही है तथा उक्त अभियोग में पूर्व में 13 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।