
बहराइच l बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में शिक्षा क्षेत्र फखरपुर के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण दूसरे ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा मंगलवार को किया गया। निरीक्षण के दौरान दूसरे ब्लॉक के बीईओ ने बीईओ फखरपुर द्वारा विद्यालयों में स्थापित कराए गए सोप बैंक की खुलकर सराहना किया। रसोइयां, बच्चों और अभिभावकों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करने तथा साबुन की उपलब्धता के लिए बीईओ फखरपुर अनुराग मिश्र द्वारा संबंधित ब्लॉक के सभी परिषदीय विद्यालयों में सोप बैंक स्थापित कराया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य हाथ धुलने हेतु हर समय आसानी से साबुन की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
महसी के बीईओ राम तिलक वर्मा ने कहा कि सोप बैंक योजना निश्चित रूप से सराहनीय पहल है। इससे विद्यालयों में साबुन की उपलब्धता हरदम बनी रहेगी। विशेश्वरगंज के बीईओ कमलेश मिश्र ने कहा कि सोप बैंक जैसी योजना वास्तव में बीईओ फखरपुर के दूरदर्शिता को बताता है।
इससे रसोइया और बच्चें और अभिभावक साफ सफाई के प्रति जागरूक होंगे। बीईओ कैसरगंज ने बताया कि सोप बैंक योजना बीईओ अनुराग मिश्र का एक सराहनीय नवाचार है। इसी तरह के नए नए नवाचारों के लिए बीईओ अनुराग मिश्र जाने जाते हैं जो भारत सरकार के द्वारा दो बार सम्मानित भी किए जा चुके हैं।