बरेली: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर से रेप के बाद हत्या के मामले पर पूरे राज्य में विरोध और आंदोलन का दौर जारी है। इसी कड़ी में बरेली में भी टर्बन ऐड संस्था द्वारा चिकित्सकों नें शील चौराहे से शहीद पंकज अरोड़ा पार्क तक कैंडल मार्च निकालकर महिला चिकित्सक के इंसाफ के लिये आवाज़ बुलंद की।
इसके साथ ही उन्होंने आरोपी के खिलाफ फ़ासी की मांग की। संस्था की ओर से हरमीत सिंह ने कहा महिला चिकित्सक अब अस्पतालों में भी सुरक्षित नहीं हैं। उनका दुष्कर्म कर हत्या की जा रही हैं। अगर महिला चिकित्सक को इंसाफ नहीं मिला तो वों सब एक जुट होकर अनशन पर बैठेंंगी।
संस्था की ओर से शहर के वरिष्ठ समाजसेवी ज्ञानी कला सिंह, अमरजीत सिंह बक्शी, सुमित वर्मा, रजनी श्रीवास्तव, पवन अरोड़ा सेमी, डॉ सजन सिंह, डॉक्टर वसीम रज़ा, डॉ रवि सक्सेना, डॉक्टर अमित सक्सेना,डॉक्टर ऐश्वर्या, डॉक्टर आकांक्षा गेरा, डीआर पारूल मेहरोत्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।