पूरनपुर,पीलीभीत। स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम नगर में धूम-धाम से मनाया गया। नगर पालिका अध्यक्ष ने स्वाधीनता दिवस के मौके पर नगर में अशोक स्तम्भ की स्थापना कराई है।
नगर पालिका कार्यालय पर अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने पिता रामबहादुर गुप्ता व अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर के साथ ध्वजारोहण किया। इसके बाद नगर पालिका स्टॉफ के साथ तिरंगा यात्रा निकाली। गाँधी पार्क पर पहुंचकर महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। इसके बाद यात्रा तिरंगा चौक पहुंची जहाँ पर पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, चेयरमैन शैलेन्द्र, राम बहादुर गुप्ता, अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर ने एक साथ तिरंगा चौक पर 100 फुट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
यहां पर सभासद व नगर पलिका स्टॉफ उपस्थित रहा। नगर पालिका परिषद पूरनपुर ने माधोटांडा स्टेशन रोड पर अशोक स्तम्भ का लोकार्पण किया है। मुख्य अतिथि विधायक बाबूराम पासवान, सदस्य विधानपरिषद (एम.एल.सी.) डॉ. सुधीर गुप्ता रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक प्रमोद कुमार प्रधान ‘मुन्नू’, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुरभाग सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल हंसराज गुलाटी, समाजसेवी राजेंद्र आर्या व रामबहादुर गुप्ता आदि मौजूद रहे।
इंसेट – परिषदीय स्कूलों में रही स्वतंत्रता दिवस की धूम
पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगतपुर में ग्राम प्रधान सुनीता देवी ने पहुँचकर ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक जुगेंद्र सिंह मौर्य व सहायक अध्यापक कपिल कुमार कनोजिया ने पहले से ही बड़ी मेहनत कर विद्यालय के छात्र छात्राओं को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी कराई थी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं ने बड़े मनमोहक तरीके से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कई छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गानों पर डांस किया।
स्कूल के छात्र -छात्राओं को मेडल पहनाकर व पुरुस्कार के रूप में तीन तीन कलम देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक जुगेंद्र सिंह मौर्य व कपिल कुमार कनौजिया विकास क्षेत्र पूरनपुर के प्राथमिक ने विद्यालय में पहुँचे
अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। प्राथमिक विद्यालय खाता एवं कम्पोजिट विद्यालय अमरैयाकलां में ध्वजारोहण प्रधान सत्यपाल शर्मा ने किया। समारोह में शिक्षिका विजयलक्ष्मी, राधाकृष्ण कुशवाहा, पारुल, राजेश्वरी, पूनम, अवधेश कुमार, कंचनदेवी कुशवाहा, कपिल पांडेय, उमाशंकर, सुनीता, शालिनी, ज्योति, रितु आदि मौजूद रहे।