लखीमपुर: भारत बंद को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, धरने के दौरान जमी रही भीड़, 

निघासन खीरी। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के आवाहन पर भारत बंद के समर्थन में बुधवार को भीम आर्मी व बीएसपी के समर्थकों ने विशाल धरना प्रदर्शन किया। निघासन के मुख्य के चौराहे पर जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने जाम में फंसे लोगों को मजबूरी को देखते हुए समर्थकों को मनाने में जुटी रही। पुलिस प्रशासन के द्वारा समझाने के बाद मुख्य चौराहे से भीम आर्मी वी बीएसपी के समर्थक पलिया स्टेट हाइवे से तहसील मुख्यालय तक पहुंचे। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम निघासन राजीव निगम को सौंपा।

उन्होंने बताया कि एससी एसटी एक्ट का आरक्षण खत्म करने का आदेश जारी हुआ है।जिसे बाबा साहब ने काफी मेहनत के बाद दिलाया था। एससी एसटी एक्ट के आरक्षण का मूल आधार सामाजिक शोषण है न कि आर्थिक स्थिति में सुधार। देश की आजादी के बाद भी एससी और एसटी वर्गो के ऊपर छुआ छूत आदि प्रकार के उत्पीड़न झेलने पड़े है।

कांग्रेस पार्टी की सरकार रही हो या वर्तमान में बीजेपी सरकार हमेशा एससी एसटीके आरक्षण को खत्म करने के लिए सरकारी नौकरियों को कांट्रेक्ट के माध्यम से कार्य कराया गया है। सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में देकर एससी एसटी वर्गो का आरक्षण खत्म करने पर तुले हैं। आरक्षण खत्म करने से संविधान को क्षति पहुंचेगी।

जो बाबा साहब ने रचा था वह अभी तक गलत साबित नहीं हुआ है। लेकिन सरकार की नजर में संविधान गलत होने की बात सामने आ आई है।इस दौरान तहसीलदार भीमचंद,प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह,नायब तहसीलदार दिव्यांशु शाही, बीएसपी सेक्टर अध्यक्ष रमेश कुमार गौतम,प्रदीप गौतम,पतिराम मौर्य, गयाप्रसाद गौतम समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें