बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक ने गुरुवार को आरजेडी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को पत्र लिखकर इस्तीफा दिया है। श्याम रजक पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद को संभाल रहे थे। उन्होंने इस्तीफे की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने लिखा, ‘मैं शतरंज का शौकिन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया। आप मोहरे चल रहे थे, मैं रिश्तेदारी निभा रहा था
लालू यादव के करीबी नेताओं की लिस्ट में एक नाम श्याम रजक का भी शामिल होता रहा है। बिहार में अगले साल विधानसभा का चुनाव होने वाला है। ऐसे समय में पार्टी से इस्तीफा देने की खबर सियासी गलियारों में चर्चा का मुद्दा बन गया है।
आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है कि श्याम ने पार्टी से इस्तीफा दिया है। इससे पहले भी वह पार्टी से अलग हो चुके हैं। इसके बाद वे कुछ समय के लिए जेडीयू में शामिल हो गए थे। हालांकि, सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें मंत्री भी बनाया था। लेकिन बाद में उन्होंने जेडीयू का साथ छोड़कर फिर से आरजेडी में शामिल हो गए।