छावनी, बस्ती।स्थानीय थाने पर श्रीकृष्ण जन्मआष्ट्मी और चेहल्लुम के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार दूबे की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई ।जिसमे त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर आये हुए लोगो से विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।
दूबे ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि कहीं पर जुलूस या झांकी निकलती हो वहाँ पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी लेकिन यह आप लोगो कि जिम्मेदारी बनती है क़ि उसको समय से मुझे अवगत जरूर कराएं। उन्होंने ख़ासकर आये हुए प्रधान गणो से अपील किया क़ि आप लोग अपराध क़ि रोकथाम के लिए अपने गाँव के रास्ते पर निगरानी के लिए सी सी टी वी लगवाये
ताकि कुछ हद तक आराजकतात्वों पर निगरानी रखी जा सके। मीटिंग मे चौकी इंचार्ज विक्रमजोत रितेश सिंह, एस आई सुरेंद्र प्रताप सिंह, एस आई अनिरुद्ध यादव, दिवान संजय तिवारी, डॉ घनश्याम सिंह, राम प्रगट सिंह, सत्य प्रकाश शुक्ला, मन्ने सिंह, सुरेश सिंह, प्रधान सूरज सिंह, शैलेन्द्र सिंह, संग्राम निषाद, बबलू निषाद, सुरेश मोदनवाल, वकील अहमद, चुने, हारून अहमद, सहित बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे।