बरेली। मॉडल टाउन स्थित श्री हरि मंदिर का 64 वां वार्षिक महोत्सव श्री कृष्ण जन्माष्टमी (26 अगस्त) से प्रारंभ होगा। पत्रकारों से वार्ता करते हुए यह जानकारी मंदिर कमेटी के सचिव रवि छाबड़ा ने दी। उन्होंने बताया कि 11 सितंबर को राधा अष्टमी के साथ वार्षिक महोत्सव का समापन होगा।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर नाथ नगरी के सभी मंदिरों में सजावट का काम शुरू हो गया है। इसी क्रम में मॉडल टाउन के श्री हरि मंदिर में 25 अगस्त को हरि नाम संकीर्तन के द्वारा वार्षिक महोत्सव की शुरुआत होगी। पत्रकारों से वार्ता करते हुए रवि छाबड़ा ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी पर पिछले लगभग 2 महीने से तैयारी कर रहे 200 बच्चे राधा कृष्ण का स्वरूप धारण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी
कि 28 अगस्त को श्रीमद् भागवत पुराण कथा से पूर्व शाम को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। श्री छाबड़ा ने बताया कि कथा व्यास अतुल कृष्ण शास्त्री श्रीमद् भागवत की कथा सुनेंगे। इसी क्रम में महावीर शर्मा दिल्ली से कुंज बिहारी दास वृंदावन से पूजा सखी पटियाला से पारस लाडला वृंदावन से कुमार गिरिराज जयपुर से नंदकिशोर शर्मा अहमदाबाद से आकर भजन सुना कर भक्तों को भक्ति की रस की रस धारा का प्रवाह करेंगे।
इस अवसर पर अश्वनी ओबेरॉय, गोविंद तनेजा, संजय आनंद, रेनू छाबड़ा, कंचन अरोड़ा, नेहा आनंद भी मौजूद रहे।