बहराइच: संदिग्ध अवस्था मे युवक की तालाब में तैरती मिली लाश

जरवल/बहराइच। युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है l युवक की मौत कैसे हुई इसकी जांच में पुलिस जुट गई है। शुक्रवार सुबह जरवलरोड बस स्टॉप तिराहे के निकट घूरनपुर रोड के पास झाड़ियां के पीछे तालाब में एक युवक की लाश तैरते हुए राहगीरों को दिखा लोगों ने इसकी सूचना जरवलरोड पुलिस को दी।

थाना प्रभारी बृजराज प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया। अगल बगल दुकानदारों ने बताया कि युवक को तीन दिन पहले देखा गया था l मित्र युवक की मौत की सूचना पर सैकड़ो की संख्या में लोग भी इकट्ठा हो गए।मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की पहचान करने का प्रयास किया।

मृतक के जेब से आधार कार्ड और पेन कार्ड निकला l मृतक की पहचान थाना कैंसरगंज ग्राम गोडहिया नंबर 3 निवासी 32 वर्षीय राजू पुत्र राम अवध राम के रूप में हुई है। प्रभारी निरीक्षक बृज राज प्रसाद ने बताया कि झाड़ियों में मृत मिला युवक रक्षा बंधन पर 4 दिन पहले अपने घर से निकला था मौत कैसे हुई जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें