बरेली: कूड़े से भरा ट्रक पलटा, मेडिकल संचालक घायल

बरेली। बाकरगंज ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़ा डालने जा रहा नगर निगम का ट्रक बाकरगंज स्थित पूर्व पार्षद के घर के पास पानी की पाइप लाइन के गड्ढे में धंस गया। ड्राइवर के ज्यादा जोर लगाने और कूड़े के भारी लोड की वजह से ट्रक एक मार्केट के चबूतरे पर पलट गया। इस घटना में एक मेडिकल संचालक जो दुकान के बाहर खड़ा था, ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गया।  हादसे के बाद लोगों ने हंगामा कर दिया। मौके पर पुलिस पहुंची लोगों को गुस्सा शांत कराया। बाकरगंज स्थित डंपर अचानक पानी की पाइप लाइन के गड्डे में धंस गया।

कूड़े का ज्यादा लोड होने की वजह से डंपर एक मार्केट के चबूतरे पर पलट गया। दुकान के बाहर खड़े एक व्यक्ति चपेट में आकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उसका इलाज कराया गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। डंपर पलटने से आस-पास में अफरा तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने वाहन चालक को घेर लिया। समाज सेवा मंच के अध्यक्ष नदीम शमसी ने बताया कि बाकरगंज डलावघर जाने वाली सड़क लंबे समय से उखड़ी पड़ी है। सड़क पर गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं।

हाल ही में इस रोड पर पानी की पाइप लाइन डालने का कार्य किया गया था। जिस वजह से सड़क की सूरत और भी ज्यादा खराब हो गए हैं। इस रोड से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन कूड़ा लेकर गुजरते हैं। इस वजह से सड़क और भी खराब होती जा रही है। इस रोड पर जो डंपर पलटा है इसमें नगर निगम के अधिकारियों की भी लापरवाही सामने आई है। नगर निगम के अधिकारियों से कई बार इसकी शिकायत की गई है लेकिन इसे अभी तक सही नहीं कराया गया है। डलावघर पर जाने वाले रास्ता पूरी तरह से कीचड़ में समा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें