बरेली: कब्र से निकाला महिला का शव, जहर से मौत की आशंका पर होगा पोस्टमार्टम

बरेली। शहर के किला थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद के पास रहने वाली (32) वर्षीय गीति नाम की महिला ने छह दिन पहले जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। गीति की मौत के बाद उसका शव बिना पोस्टमार्टम किए ही सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया था। हालांकि, जहर खाकर तड़पते हुए गीति का वीडियो वायरल हुआ, जो उसके पति ने ही रिकॉर्ड किया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद महिला के मायके वालों ने जिला अधिकारी से जांच की मांग की। जिला अधिकारी के आदेश पर बुधवार को गीति का शव कब्र से निकाला गया। 

गीति दो बार हो चुकी थी शादी –

दरअसल, गीति की पहली शादी विक्की नाम के व्यक्ति से हुई थी, लेकिन पांच साल बाद तलाक हो गया। इसके बाद उसने फैसल से दूसरी शादी की, जिसके साथ वह चार साल तक लिव-इन रिलेशन में भी रही थी। अब मायके वालों ने आरोप लगाया है कि गीति को जहर देकर मारा गया है। 

पुलिस ने शव को किला क्षेत्र स्थित कल्लू मियां के कब्रिस्तान से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच जांच में जुट गयी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें