जरवल/बहराइच। कट्टे की नोक पर बीसी संचालक से लुटेरों ने साढे तीन लाख रूपये लूटकर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बीसी संचालक को इलाज के लिए सीएससी में भर्ती कराया है।
बृहस्पतिवार को पंजाब नेशनल बैंक जरवलरोड के बीसी संचालक रहमत अली अपनी दुकान बंद कर अपने घर आदमपुर जा रहे थे। झुकिया से आदमपुर मार्ग पर ईदगाह के निकट तीन बाइक सवार लुटेरों ने बीसी संचालक को रोक लिया। बीसी संचालक को लुटेरों ने लोहे की राड से मारकर लहूलुहान कर दिया।
लुटेरों से बचने के लिए बीसी संचालक ने अपना रुपयों से भरा बैग गन्ने के खेत में फेंक दिया। लुटेरों ने फिर कट्टे की बट से मारा पीटा और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना बीसी संचालक ने जरवलरोड पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष जरवलरोड बृजराज प्रसाद पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने लहूलुहान बीसी संचालक रहमत अली को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया है।