अयोध्या: प्रोजेक्ट अंलकार के अन्तर्गत अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के जीर्णोद्धार, मरम्मत, पुननिर्माण, निर्माण एवं अवस्थापना सुविधाओं हेतु सहयोगी योजना के अन्तर्गत शासन से जनपद के सबसे प्राचीन माध्यमिक विद्यालय(1912) श्री अनंत इ0क0 खपराडीह अयोध्या को 28 लाख 66 हजार 4 रुपये धनआवंट की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
इतना ही नहीं जनपद अयोध्या में केवल एक विद्यालय को ही धन आवंटन हुआ है। विद्यालय के प्रबंधक अभिमन्यु प्रताप सिंह एवं संगठन के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह ने शासन एवं शिक्षा धिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।