नानपारा/बहराइच l कोतवाली नानपारा अंतर्गत ग्राम आमापोखर के पूर्व प्रधान अली बहादुर के पुत्र एवं वर्तमान प्रधान पति सफीकुर्राहमान की रविवार शाम सरयू नहर में डूब कर मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है l
कि विकासखंड बलहा की ग्राम पंचायत आमापोखर के पूर्व प्रधान अली बहादुर के पुत्र सफीकुर रहमान 35 वर्ष जो वर्तमान महिला प्रधान के पति हैं l रविवार शाम अपने खेत पर गए हुए वहीं पर सोच करने लगे सरयू नहर के पानी में पर पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चले गए l घटना के समय उसका भाई मौजूद था उसने बचाने का प्रयास किया l
उसने हल्ला मचा कर ग्रामीणों को एकत्रित कर लिया डूब गए व्यक्ति को बचा न सके l इस घटना की घटना की सूचना एसडीएम व पुलिस को दी तत्काल घटनास्थल पर एसडीएम नानपारा अश्वनी कुमार पांडे कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ,नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी, लेखपाल विनोद कुमार सिंह मौके पर गोताखोर के साथ पहुँचे और देर रात तक काफी खोज बीन की पर युवक का शव नही मिला। दूसरे दिन सुबह जब नहर का पानी कम हुआ पुनः रेस्क्यू सुरु करवाया गया l
घण्टों कड़ी मशक्कत के बाद यूवक का शव मिला, शव की पहचान प्रधान के पति के रुप में हुई, शव मिलते ही परिजन एवं समूचे क्षेत्र में माहौल गमगीन हो गया l कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह एवं नायब तहसीलदार की मौजूदगी में परिवार की सहमति से पंचनामा कराया गया और शव परिवार के हवाले कर दिया, इस हृदय द्वारा घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।