लखीमपुर: चार आरोपी गए जेल, बोरी में भरे पाउडर का रहस्य अभी भी बरकरार

भीरा-खीरी। पुलिस के द्वारा बंशीनगर चौकी के पास संदिग्ध माल के साथ पकड़े गए ट्रक प्रकरण में कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया। मुकदमे में अन्य तीन वांछित आरोपियों के साथ उनके नेपाली साथियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। ट्रक और उसमें भरा संदिग्ध माल पुलिस की कस्टडी में है।

बता दें कि भारत नेपाल बार्डर पर देश विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए कस्टम, एसएसबी, एलआईयू, आईबी, रॉ व पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां तैनात हैं। लेकिन इसके बावजूद बार्डर के रास्ते तस्करी का कारोबार लंबे अरसे से होता चला आ रहा है। आए दिन एसएसबी और पुलिस तस्करी का माल पकड़ती रहती है लेकिन फिर भी तस्करों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

शनिवार को पलिया दुधवा रोड पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध माल से भरा एक ट्रक पकड़ा था। माल के साथ पकड़े गए ट्रक को पुलिस ने अपनी कस्टडी में लेते हुए पलिया कोतवाली ले आई थी। ट्रक को कोतवाली में लाने के बाद सीओ यादवेन्द्र यादव, मनबोध तिवारी ने चंदनचौकी पुलिस व एसएसबी डॉग स्क्वाड टीम के साथ छापेमारी की थी। गोदाम से संदिग्ध तीन बोरी प्लास्टिक की भी मिलने की जानकारी मिली थी जिन पर मेड इन चाइना लिखा होना बताया जा रहा था। पुलिस ने उन्हें भी अपने कब्जे में ले लिया था। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को पकड़ा था जिनसे पलिया कोतवाली में पूछताछ की जा रही थी।

जीएसटी, कस्टम के बाद रविवार को जिले से पहुंची फारेंसिक टीम ने माल का नमूना लिया था। उम्मीद है कि मंगलवार तक फारेंसिक टीम बोरी में भरे माल का खुलासा कर सकती है। सोमवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मुकेश बंसल व प्रदीप बंसल पुत्र आनंद बसंल निवासी चंदनचौकी, किशुन पाल पुत्र रमेश चंद्र निवासी परसाखेड़ा गोटिया थाना सीबी गंज बरेली व विजय कुमार पुत्र गिरीश चंद्र निवासी बुद्धापुरवा रामनगर थाना चंदनचौकी पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई को अंजाम दिया‌। मुकदमे में अन्य तीन वांछित आरोपियों के साथ उनके नेपाली साथियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। ट्रक और उसमें भरा संदिग्ध माल पुलिस की कस्टडी में है।  

नेपाली नंबरों से बार्डर पर होता था काला कारोबार 

चार आरोपियों को जेल भेजे जाने के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी बार्डर पर नेपाली नंबरों के माध्यम से अवैध कारोबार को अंजाम देते थे। मेड इन चाइना लिखीं बोरियों को बार्डर पर बहने वाली मोहाना नदी से पार कर माल थारू गांव बंदर भरारी लाया जाता था जिसे वहीं स्थित गोदाम पर डंप किया जाता था। फिर गोदाम से माल फर्जी अभिलेखों के सहारे ट्रक के जरिए आगे पहुंचाया जाता था।

2 करोड़ 70 लाख आंकी जा रही माल की कीमत 

बंशीनगर चौकी के पास ट्रक में मिले माल की कीमत 2 करोड़ 70 लाख रुपए आंकी जा रही है। फिलहाल पाउडर की जांच रिपोर्ट आने के बाद उसकी असलियत और कीमत का पता चल सकेगा। 

कार्यवाही में यह लगी हुई है पुलिस टीम 

ट्रक में लदे मिले माल को बरामद करने में कोतवाल पलिया मनबोध तिवारी, चंदनचौकी कोतवाल विश्व नाथ यादव, बंशीनगर चौकी इंचार्ज सुरेश चंद्र, भरत कुमार, अनुज कुमार, विजय तिवारी, माता प्रसाद, राहुल कुमार, रजत कुमार व आरक्षी नितिन कुमार शामिल रहे।

क्या कहते हैं अधिकारी?

जानकारी देते हुए सीओ यादवेन्द्र यादव ने बताया कि वांछित तीन आरोपी व उनके नेपाली साथियों की तलाश की जा रही है जिन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें