बहराइच: बीसी लूटकांड का हुआ खुलासा, एक अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

जरवल/बहराइच। बीसी संचालक से कट्टे की नोक पर साढे तीन लाख रूपये की लूट का खुलासा जरवलरोड पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बृहस्पतिवार को पंजाब नेशनल बैंक जरवलरोड के बीसी संचालक रहमत अली झुकिया में अपनी दुकान बंद कर अपने घर आदमपुर जा रहे थे। झुकिया आदमपुर मार्ग पर ईदगाह के निकट तीन बाइक सवार लुटेरों ने  बीसी संचालक को रोक कर लोहे की राड से मारकर लहूलुहान कर दिया था। कट्टे की बट से मारा पीटा और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे।

पुलिस अधीक्षक बृंंदा शुक्ला ने स्वाट और सर्विलांस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के शीघ्र अनावरण के निर्देश दिए थे। मंगलवार को वरिष्ठ उप निरीक्षक अनुरुद्ध यादव,उप निरीक्षक रंजीत भारती ,प्रमोद कुमार यादव ,आदित्य कुमार ,आरक्षी रणंजय साहनी धीरेंद्र कुमार यादव, राहुल यादव ,व सारांश के साथ लूट में शामिल प्रवेश पुत्र राम आधार मौर्य निवासी गोवा मझारा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी को गायत्री मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से दो बाइक और 9500 नगद बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष जरवलरोड बृजराज प्रसाद बताया कि अन्य की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें