शाहजहांपुर: सीडीओ ने विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर बीडीओ ईओ सहित सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल रोड से गौ वंश को हटाकर गौ शालाओं में संरक्षित करने के दिए निर्देश मंगलवार को प्रातः 10:30 बजे मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह ने एक आवश्यक बैठक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित की।
जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए कि हाईवे एवं जनपद के सात ऐसे मार्गो को चिन्हित कर 07 टीमे गठित कर तत्काल गोवंश हटाये जाने हेतु खण्ड विकास अधिकारियों, पशु चिकित्साधिकारियों के साथ अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
उक्त आदेश में सम्बन्धित क्षेत्रान्तर्गत खण्ड विकास अधिकारियों/अधिशासी अधिकारी (स्थानीय निकायों) को निर्देशित किया गया है कि वह अपने क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर विचरण कर रहे समस्त गोवंश को हाईवे से हटाकर पशुपालन विभाग के पशु चिकित्साधिकारियों/पशुधन प्रसार अधिकारियों के सहयोग से निकटवर्ती गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित करवाएं।
प्रत्येक दिवस सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी कम से कम एक घण्टे मार्गो पर भ्रमण करेगें तथा मार्गो पर किसी व्यक्ति द्वारा यदि अपना पालतू गोवंश छोड़ा गया होगा तो सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करायेगें साथ ही अपने-अपने विकास खण्ड के अन्तर्गत 02 अक्टॅूबर 2024 तक शतप्रतिशत गो आश्रय स्थल निर्मित/पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
“”रविवार रोमबार की रात्रि सड़क दुघर्टना में हुई थी आठ गौ वंश की मौत””
कटरा बेवर नेशनल हाईवे पर रविवार सोमवार की रात्रि में किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से आठ गौ वंश की मौत हो गई थी । जिसके बाद सोमवार सुबह जानकारी होने पर हिंदू संगठनों ने एसडीएम सहित संबंधित अधिकारियों को अवगत
कराते हुए पुलिस के सहयोग से नगर पालिका परिषद जलालाबाद की जेसीबी के माध्यम से सभी आठ गायों के शव का अन्तिम संस्कार कराया था। इस दौरान कई घंटो तक जलालाबाद फर्रुखाबाद नेशनल हाईवे पूरी तरह से जाम लगने के कारण बंद रहा। मृतक गायों के शव हटने के बाद यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सका।
“”सावन में हुई एक दर्जन से अधिक गायों की सड़क दुर्घटना में मौतें””
पूरे सावन माह में लगभग एक दर्जन से अधिक गायों की सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी। जलालाबाद से अल्हागंज तक गायों की मौत का सबसे संवेदनशील एरिया बना हुआ है। आए दिन कही न कहीं पर छुट्टा गौ वंश वाहनों की टक्कर से मौत के मुंह में समा रहे हैं। जिन्हें कोई देखने वाला नहीं है। इसी वजह से सोमवार सुबह आठ गायों को एक साथ सड़क दुघर्टना में जान गंवानी पड़ी।
“छुट्टे घूम रहे गौ वंश से हो रही जनहानि”
नेशनल हाईवे से से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर झुंड बनाकर घूम रहे गौ वंश की वजह से आए दिन बाइक सवार और कार सवार मौत के मुंह में समा रहे हैं। कभी कार चालक गायों को बचाने के चक्कर में खाई में जा गिरते हैं तो कभी बाइक चालक रात्रि के वास्ते अचानक झुंड में टक्कर मार देते हैं या फिर खाई में गिरकर मौत के मुंह में समा जाते हैं।पूरे जनपद में इस तरह से पांच वर्षो में सैकड़ों मौतें हो चुकी हैं। लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि इस गंभीर मुद्दे को लेकर आवाज उठाने वाला नहीं है।
“सरकार की योजना और निर्देश छुट्टे गौ वंश हों संरक्षित”
प्रदेश की योगी सरकार भले ही छुट्टी घूम रही गायों के लिए सक्रियता से कार्य कर रही हो और उन्हें संरक्षित करने के लिए प्रदेश में करोड़ों का बजट जारी कर रही हो कि गौ शालाओं का निर्माण कराकर आवारा पशुओं को संरक्षित किया जाए । जहां उन्हें भूसे के साथ दाना पानी समय पर मिल सके। इसके लिए गौ पलकों को भी लगाने के निर्देश योगी आदित्यनाथ ने दिए थे ।
लेकिन संबंधित अधिकारी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के दबाव में आकर उनके अनुरुप गौ शालाओं का निर्माण कराकर केवल खानापूर्ति करते दिखाई दे रहे हैं। जबकि आज भी कई गौ शालाएं बनी खड़ी है जिनमें एक भी गौ वंश संरक्षित नही किया गया है। जहां गौ शालाओं में गौ वंश संरक्षित किए गए हैं वहां अनियमितताओं का अंबार लगा हुआ है। जहां कभी कोई अधिकारी सत्ताधारी नेताओं के संरक्षण में चलने वाली गौ शालाओं का निरिक्षण करना तो दूर झांकने तक नहीं जाते हैं।
“”हिंदू संगठनों ने छुट्टे घूम रहे गौ वंश को संरक्षित करने की उठाई मांग””
सोमवार सुबह हुई दर्दनाक गौ वंशों की मौत के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश उत्पन्न हो गया । हिंदू संगठनों ने प्रशासन से छुट्टा घूम रहे आवारा गौ वंश को तत्काल रोड से पकड़कर गौ शालाओं में संरक्षित करने की मांग की अन्यथा की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। आंदोलन की चेतावनी देने वालों में प्रमुख रूप से भारतीय बजरंग दल के महामंत्री मुनिराज सिंह और राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष सुमित गुप्ता हैं जिन्होंने गायों की लगातार हो रही मौतों को लेकर आवाज उठाई है। दोनों संगठन वर्तमान समय में नगर क्षेत्र के साथ पूरे जनपद में जनता बीच अच्छी पकड़ रखते हैं।