विशेश्वरगंज/बहराइच l ब्लाक कार्यालय विशेश्वरगंज के सभागार में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश पांडेय व खंड विकास अधिकारी सर्वेश तिवारी की उपस्थिति में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सर्वे 2024 के अंतर्गत एक ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आवास योजना के सर्वे को सुचारु रूप से संचालित करना और पात्र लोगों तक इसका लाभ पहुंचाना था। खंड विकास अधिकारी ने उपस्थित ग्राम विकास अधिकारियों को शासन से नवीनतम दिशा-निर्देशों से अवगत कराया और सर्वेक्षण प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि योजना का मुख्य लक्ष्य हर जरूरतमंद परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराना है। ताकि गांवों में आवास की समस्या का स्थायी समाधान हो सके।
इस मौके पर ग्राम प्रधान और अन्य लोगों ने अपनी बात रखी। गोष्ठी के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं के प्रचार-प्रसार की भी रणनीति बनाई गई। कार्यक्रम के पश्चात उपचुनाव में विजई हुए ग्राम प्रधानों, व क्षेत्र पंचायत सदस्य को पद एवं गोपीनियता की शपथ भी दिलाई गई।
इसमें ग्राम प्रधान अखिलेश पांडेय, शिव स्वरूप तिवारी,प्रतिनिधि राजू सिंह, इस्तिहार खान, धर्मदत्त,सुंदरलाल,रेखा देवी, विष्णु दयाल, तथा अनीश क्षेत्र पंचायत सदस्य जैनब,परमिला पांडेय, गिरधारी,जमुना प्रसाद सहायक विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव आदि मौजूद रहे।