बिजुआ खीरी। विधानसभा पलिया के ब्लॉक बिजुआ क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने नवीन शासनादेश में आवास आवंटन संभावित उत्पन्न होने वाली समस्याओं के संबंध में विधान सभा पलिया 137 विधायक रोमी साहनी को मंगलवार को ज्ञापन सौंपा, वहीं बुधवार को जिलाधिकारी खीरी को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देते हुए बताया आवास हेतु पात्र लाभार्थियों की सूची से टीन शेड में रह रहे व्यक्तियों को अपात्र घोषित किया गया है जबकि आज के समय में सेंठा पतवर उपलब्ध न होने के कारण व धन अभाव में टीन की चादर डालकर गरीब व्यक्ति सर ढक लेता है, धन के अभाव में बार-बार छपर और टटिया ना बनाना पड़े तो किसी तरह जोड़-गाठ कर 7/8 फुट के दीवाल बनाकर उस पर टीन डालकर किसी तरह परिवार को बारिश और धूप से बचाता है जिसको शासनादेश द्वारा अपात्र घोषित कर दिया गया है। जबकि जमीनी हकीकत यह है की टीन शेड सस्ता पड़ता है और छप्पर टीन शेड से मंहगे पड़ते है।
ग्राम प्रधानों ने निवेदन किया है कि ऐसे लोगों को अपात्रता की श्रेणी से टीन व दीवार को बाहर किया जाए जिससे हर गरीब को छत मिल सके। इस मौके पर प्रधान देवेंद्र कुमार, प्रधान बलवंत सिंह, छोटे सिंह, बलराम सिंह सहित अनेक ग्राम प्रधान मौजूद रहे।