बहराइच: सीडीओ के आश्वासन पर खत्म हुआ किसानों का धरना प्रदर्शन

जरवल/बहराइच। एडीओ पंचायत को हटाने की मांग को लेकर किसानों का चल रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 24वें दिन सीडीओ के आश्वासन पर स्थगित हो गया। सीडीओ ने तीन दिन में जांच पूरी कर कार्यवाही का आश्वासन किसानों को दिया है।

जरवल ब्लाक मुख्यालय पर एडीओ पंचायत बृजेश सिंह को हटाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन 24वें दिन मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र के आश्वासन पर स्थगित हो गया। धरना स्थल पर किसानों से वार्ता करने पहुंचे सीडीओ मुकेश चन्द्र, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, उपनिदेशक कृषि टी.पी.शाही, एसडीएम आलोक प्रसाद और सीओ अनिल सिंह ने धरना दे रहे किसानों से वार्ता की। सीडीओ और किसानों में झडप भी हुयी।

किसान एडीओ पंचायत बृजेश सिंह को हटाने की अपनी मांग पर अडे हुए थे। भाकियू के प्रदेश सचिव ओम प्रकाश वर्मा ने कहा कि सीडीओ ने तीन दिन में जांच पूरी कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर थानाध्यक्ष जरवलरोड बृजराज प्रसाद, चौकी इंचार्ज राणा राज सिंह, मध्यांचल जोन महासचिव मोहनलाल वर्मा,जिलाध्यक्ष राम कुमार वर्मा,जोगिंदर पहलवान, पप्पू मुन्शी ,बफाती ,रामराज सिंह, रामसमुझ निषाद,रामकिशोर वर्मा फूलचंद वर्मा समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें