गोसाईगंज, लखनऊ। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर गोसाईगंज ब्लॉक के देईटीकर व फरीदपुर गांव में हुई आवास संबंधी बैठक में गांव के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। ग्राम प्रधान रामरानी व पंचायत सचिव भूपेंद्र ने लोगों के आवेदन प्राप्त किया।
गांव में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान राम रानी के साथ ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामखेलावन पंचायत सचिव भूपेंद्र सिंह पंचायत सहायक वन्दना रोजगार सेवक जनक दुलारी सहित गांव के करीब 215 लोग शामिल हुए बैठक में शामिल हुए। इनमें शौचालय के लिए 40 वा आवास को लेकर 60 आवेदन प्राप्त हुए। ग्राम प्रधान राम रानी ने बताया की लंबे अरसे से गांव में पात्र लाभार्थी आवास के लिए तरस रहे हैं। लेकिन आज तक पात्र लाभार्थियों को आवास उपलब्ध नहीं हो सका है।
उन्होंने सरकार से मांग की पात्र लाभार्थियों का चयन कर जल्द से जल्द उनका आवास आवंटित किया जाए। प्रधान प्रतिनिधि रामखेलावन ने आए हुए सभी लाभार्थियों के लिए टेंट कुर्सी से लेकर सूक्ष्म जलपान की भव्य व्यवस्था भी कर रखी थी। देईटीकर गांव में कई ऐसे परिवार हैं जो पन्नी तानकर तिरपाल में या फिर कच्ची कोठरी में रह रहे हैं। एक अदद छत की अपेक्षा है। इन्हें आवास की आवश्यकता है। जल्द से जल्द आवास उपलब्ध कराने की कार्रवाई शुरू होगी। फरीदपुर गांव में ग्राम प्रधान नीतू प्रधान प्रतिनिधि उमेश यादव हुआ पंचायत सचिव भूपेंद्र सिंह के मौजूदगी में प्राइमरी स्कूल में यह बैठक संपन्न हुई।
जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने आवास की आशा लेकर अपने आवेदन पत्र के रूप में आधार कार्ड व बैंक पासबुक की छाया प्रति जमा की। जल्दी ही इन आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर आवास उपलब्ध कराने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। खंड विकास अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव लगातार गांव में हो रही इन बैठकों पर अपनी पैनी नजर रखे हुए हैं। सभी सचिवों को निर्देश दिए गए हैं कि ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग इन बैठकों में जुटे और अपना आवेदन दर्ज कराएं।