बरेली: कासगंज में महिला वकील की हत्या से आक्रोशित वकीलों का फूटा गुस्सा


बरेली। कासगंज में महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की अपहरण के बाद हत्या के खिलाफ बरेली में वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया। वकीलों ने कचहरी में सभी न्यायिक कार्यों को बंद रखकर इस घटना के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। बरेली बार ने अपनी इस नई टीम के गठन के बाद पहली बार इतने बड़े पैमाने पर सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बरेली बार के अध्यक्ष मनोज हरित ने सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट मनोज कुमार हरित के नेतृत्व में वकीलों ने कासगंज की घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सभी अधिवक्ता बार एसोसिएशन भवन में इकट्ठा हुए और फिर मार्च करते हुए भारी भीड़ के साथ चौकी चौराहा पहुंचे। यहां पर उन्होंने मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध दर्ज कराया और नारेबाजी की।

इसके अलावा बार एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट वीरेंद्र प्रसाद ध्यानी ने जनपद न्यायाधीश को एक पत्र सौंपा। जिसमें बताया कि कासगंज की घटना से अधिवक्ताओं में आक्रोश है। लिहाजा वह अपने समस्त न्यायिक कार्य सुबह से ही बंद रखेंगे। वकीलों ने इस पत्र में हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की और इस घटना के प्रति संवेदना व्यक्त की।

आज के प्रदर्शन में यूपी बार के पूर्व चेयरमैन शिरीष मेहरोत्रा, शमा परवीन, इस्लाम, घनजंय हरित, रोहित यादव, नसीम सैफी, धर्मवीर सिंह, सुभाष शर्मा समेत बड़ी संख्या में वकील मौजूद रहे। पुलिस और प्रशासन की ओर से भी सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें