गोला गोकर्णनाथ: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के छोटी काशी गोला को पर्यटन कारीडोर बनाए जाने के ऐलान किया था। इसके बाद मंद गति से चल रहे कार्य में अब जिलाधिकारी व विधायक के हस्तक्षेप के बाद तेजी आनी शुरु हो गई। जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अमले ने संबंधित विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों के संग साझा बैठक कर कार्यदायी संस्था को प्रस्तावित कारीडोर के शीघ्र निर्माण के साथ निर्धारित अवधि में पूरा कराए जाने के कडे निर्देश दिए है।
शासन से जारी निर्देशों के बाद जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन के तहत छोटी काशी गोला में शिव मंदिर को तीर्थ पर्यटन कारीडोर स्थल के समेकित पर्यटन विकास के संबंध में विकास खंड कार्यालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जनप्रतिनिधियां की मौजूदगी में कारीडोर विस्तार के संबंध में जानकारी साझा की गई। साथ ही बताया कि सावन माह के कारण कारीडोर विस्तार के कार्य की रफ्तार थम गई थी। लेकिन इसके पश्चात कार्यदायी संस्था को तीव्र गति से कार्य विस्तार किए जाने के निर्देश दिए गए। वहीं कारीडोर के निर्माण के सबंध में समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी आपस में समन्वय स्थापित कर निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में क्षेत्रीय विधायक अमन गिरि, पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू, ब्लाक प्रमुख कुंभी विमल वर्मा, अध्यक्ष प्राचीन शिव मंदिर जनार्दन गिरि, एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता, तहसीलदार सुखबीर सिंह, नायब तहसीलदार गोला, बीडीओ कुंभी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, पर्यटन सूचना अधिकारी टीपी वर्मा, एपीएम यूपीपीसीएल, अवर अभियंता, एसडीएम स्टेनो भगौती प्रसाद गुप्ता व कारीडोर से संबंधित अन्य अधिकारियों सहित कानपुर व पीलीभीत धर्मशाला के प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।