लखीमपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में बदलाव किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी

गोला गोकर्णनाथ: मनरेगा मजदूर मिस्त्री महासंघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ नेता ऋषि संतोष कुमार शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 5सितंबर को ग्रामसभा सहसपुर ब्लॉक बिजुआ में ग्रामीण आवासों के मामले को लेकर बैठक की गई। जिसमें बड़ी संख्या में मनरेगा मजदूर खेतिहर मजदूर, विश्वकर्मा समाज के लोग, अति पिछड़े अति दलित तकरीबन पचास जातियों के लोग मौजूद रहे। उन्होने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के सभी गरीबों को छत देने का ऐलान किया था।

लेकिन भारत की सभी  ग्राम सभाओं में इस आदेश का अनुपालन नहीं कराया जा रहा है। साथ ही कुछ बंदिशों जिसमें गरीब के पास टीन वाला मकान होंगा उसको आवास नहीं दिया जाएगा। जिस पर कहा कि फूस वाला छप्पर टीन से कई गुना महंगा पड़ता है। इसलिए भारत के सभी गरीब कोई लोहे की टीन या सीमेंट टीन डलवा लेता है। वहीं बंदरो की उछल कूद से टीनें टूट जाती है व गरीब परिवार चुटहिल हो जाते है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, मुख्य न्यायाधीश भारत सरकार, भारत के सभी राज्यपालों,

भारत के सभी सांसदों विधायकों से अनुरोध करते कहा कि सभी टीन वालों वाले गरीब परिवारों को आवास व शौचालय राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड अभियान चलाकर मुहैया कराया जाए। वहीं यदि एक पिता के चार पुत्र गरीब है तो सभी को आवास दिए जाए। यदि सरकार इस ओर ध्यान नहीं देती है और स्पष्ट निर्देश जारी कर गरीबों को लाभ नहीं को लाभ नहीं दिलाया जाता है। तो भारत के 40 करोड़ मजदूर मिस्त्री, भारत के 16 करोड़ वैज्ञानिक विश्वकर्मा, अति पिछड़े अति दलित ऐसी पचास जातियों के लोग जो भारत में अलग थलग पड़े हैं।

मजबूर होकर लोकसभा दिल्ली पहुंच कर धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी केंद्र व राज्य सरकारों की होंगी। बैठक को ग्राम प्रधान ओम प्रकाश शर्मा, रामचंद्र कुर्मी, नन्हे पासी, राम सहाय राज, विपिन वर्मा, श्रीकृष्ण गौतम, रामपाल राज, ओम प्रकाश भारतीय, अर्जुन लाल शर्मा, शत्रोहन लाल शर्मा, राजेश कश्यप, नीरज वर्मा, आरती देवी, राम गुलाम राज, ठाकुर प्रसाद वर्मा मिश्रा शर्मा सोशल मीडिया प्रभारी आदि ने संबोधित किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें