फखरपुर/कैसरगंज/बहराइचl बार एसोसिएशन कैसरगंज के पदाधिकारीयों के साथ सैकड़ो अधिवक्ताओं ने कासगंज में महिला अधिवक्ता के हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी देने हेतु व मृतक के परिवार को एक करोड़ रूपये व लागू किये जाने एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल का ज्ञापन उपजिलाधिकारी कैसरगंज के द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा।
कासगंज की महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की बेरहमी से पिछले 4 सितंबर को हत्या करके हत्यारों ने लाश को नग्न अवस्था में नहर में फेंक दिया था। अधिवक्ता के साथ हुई इस घटना से बार एसोसिएशन कैसरगंज जनपद बहराइच के अधिवक्ता दुखी स्तब्ध एवं आक्रोशित हैं, तथा घटना की घोर निंदा भी करते हैं। इस सम्बंध में बार एसोसिएशन कैसरगंज मांग करता है कि हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाई जाए तथा मृतक अधिवक्ता के आश्रितों को एक करोड़ रूपया मुआवजा दिलाया जाए तथा अधिवक्ताओं की सुरक्षा हेतु एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल शीघ्र लागू किया जाए l
ज्ञापन के दौरान अधिवक्ता गंगाधर मिश्र पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ कैसरगंज, महामंत्री ज्ञानबाबू वर्मा, बालक राम सरोज, मनोज सिंह,योगेश मिश्रा ,सतीश यादव, मनोज मिश्रा, हरिराम,शिवम सिंह, मुशीर खान, अख्तरअली, हसन रजा, हतीम अहमद जिलानी, सिराज अहमद, अंकित वर्मा , देशराज पाल, जे डी पाल सहित अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे l