लखीमपुर: शारदा बैराज से नदी में 25 वर्षीय युवक ने लगाई छलांग,तलाश में जुटी पुलिस

लखीमपुर खीरी। थाना शारदानगर क्षेत्र में शारदा बैराज पर शुक्रवार की दोपहर करीब 1:40 बजे एक 25 वर्षीय युवक ने लाल बैग किनारे रख कर शारदा नदी में छलांग लगा दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैग को कब्जे में लेकर खोजबीन शुरू कर दी। युवक थाना फूल बेहड़ क्षेत्र के मेंहदी पुर गांव का निवासी बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के शारदा बैराज से एक 25 वर्षीय युवक ने अपना बैग सड़क के किनारे रखकर शारदा नदी में छलांग लगा दी। घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची शारदा नगर पुलिस ने बैग को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की तो नदी में कूदे युवक की पहचान बैग में मौजूद आधार कार्ड ,पैन कार्ड व मजदूरी कार्ड के आधार पर संदीप कुमार (25)पुत्र ओमकार निवासी मेहंदीपुर थाना फूलबेहड़ जनपद लखीमपुर खीरी के रूप में हुई।

थाना पुलिस द्वारा युवक की खोजबीन का प्रयास किया गया। एवं लाल बैग को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस के मुताबिक बैग में आधार कार्ड, पैन कार्ड, लेबर कार्ड , मोबाइल, पर्स, एटीएम कार्ड, चप्पल, कपड़े आदि सामान पाया गया। बैग में मौजूद मोबाइल से परिजनों को सूचित किया गया है। युवक की खोजबीन का जारी है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले