बरेली: नौकरी के नाम ठगे लाखों, खुद को बताया जिला अस्पताल का बाबू, निकला चपरासी

बरेली। जिला अस्पताल के एक चपरासी पर नर्सिंग स्टाफ की नौकरी दिलवाने के नाम पर तीन लाख रुपये ठगने का आरोप लगा है। युवती ने आरोप लगाया है कि चपरासी ने उसे नौकरी का झांसा देकर पैसे ले लिए, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी उसकी नौकरी नहीं लगी और जब उसने पैसे लौटाने की मांग की, तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। 

थाना बारादरी क्षेत्र के खुर्रम गौटिया निवासी शिवानी पुत्री परशुराम प्रजापति ने बताया कि उसकी मुलाकात 2022 में जिला अस्पताल में अभिषेक सक्सेना से हुई थी। अभिषेक ने खुद को जिला अस्पताल का बाबू बताकर उसे नर्सिंग स्टाफ में नौकरी दिलवाने का वादा किया

और इसके बदले तीन लाख रुपये ले लिए। लेकिन जब भी शिवानी नौकरी के लेटर की बात करती, अभिषेक उसे जल्द ही जॉइनिंग की बात कहकर टाल देता था। समय बीतने के बाद जब उसने अपने रुपये वापस मांगे, तो अभिषेक ने उसे धमकी दी और कहा कि वह उसे जान से मार देगा। जब शिवानी को पता चला कि अभिषेक सक्सेना जिला अस्पताल में बाबू नहीं, बल्कि चपरासी है और कई लड़कियों को इसी तरह ठग चुका है, तो उसने इसकी शिकायत करने का निर्णय लिया।

अभिषेक ने उसे शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी और उसे मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान करना जारी रखा। इस मामले में शिवानी ने आरोपी अभिषेक के खिलाफ थाना बारादरी में धोखाधड़ी और धमकी की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें