लखीमपुर: मोटर साइकिल से बने जुगाड़ वाहन यातायात के नियमों की खुलेआम उड़ा रहे धज्जियां

निघासन खीरी।  इलाके में एक अजीबो गरीब नजारा देखने को मिल रहा है, जहां मोटर साइकिल से बने जुगाड़ वाहन यातायात के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए सड़कों पर दौड़ रहे हैं।

इन जुगाड़ वाहनों में मोटर साइकिल के इंजन को बड़े ही जुगाड़ से एक मिनी ठेले में बदल दिया जाता है, जिसमें सामान या पानी ढोने की व्यवस्था होती है। ये वाहन न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं, बल्कि सड़क सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये जुगाड़ वाहन कस्बे में काफी समय से चल रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ये वाहन न केवल यातायात को प्रभावित कर रहे हैं, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं का भी कारण बन सकते हैं। खास बात यह है कि इनपर किसी की नजर भी नही पड़ती है, और न ही इनपर कोई कार्यवाही ही की जाती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें