लखीमपुर: लगभग 48 घंटे बीत जाने के बाद भी उपभोक्ताओं को नहीं मिली बिजली

उचौलिया खीरी।  विद्युत विभाग की लापरवाही से जेबीगन्ज उप केंद्र से विद्युत आपूर्ति पा रहे दर्जनों गांव के ग्रामीण परेशान हो रहे है। मंगलवार शाम को ट्राली में फाल्ट होने के कारण उपभोक्ताओं को पूरी रात विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पाई। ट्रॉली सही होने के बाद कभी 33000 तो कभी 11000 में फाल्ट होता रहा जिसकी वजह से 48 घंटे से ज्यादा हो जाने के बाद भी उपभोक्ता बिजली को तरस रहे हैं। 

बिजली कि आँख मिचौली बदस्तूर जारी है। क्षेत्र की बिजली व्यवस्था लंबे समय से काम चलाओ हिसाब में चलती रही है चाहे झूलते तारों की बात हो या जर्जर ट्रांसफार्मरो की इन विषयों पर कभी विभाग संजीदा नजर नहीं आता है। 

मिली जानकारी के अनुसार, सुधार के नाम पर काम चलाओ मरम्मत की परंपरा के चलते अब लंबे समय तक लाइट का चले जाना बड़ी समस्या बनने लगी है। मुश्किल यह है कि कर्मचारी और अधिकारी बिजली की अव्यवस्था को लेकर गंभीर नहीं है। ऐसे में लोग यही कह रहे हैं कि कौन सुनेगा किसको सुनाने वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। 

बहरहाल विद्युत की जारी आंख मिचोली से उचौलिया क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग परेशान नजर आ रहे हैं बिजली की जारी आंख मिचोली के खेल से उनमें फैल रही नाराजगी विद्युत विभाग को कोसने में जा रही है। क्षेत्र में भी रोज कई बार बिजली बंद हो रही है रात में भी कोई ठिकाना नहीं रहता इस दौरान लोगों की रात जागते हुए कटी विद्युत ना रहने की वजह से लोग काफी परेशान हैं। 

इससे उपभोक्ताओं को रोस्टर के अनुरूप समय से बिजली की आपूर्ति ही नहीं हो पा रही है इसकी वजह से उन्हें मानसिक शारीरिक से लेकर आर्थिक तक की परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों की शिकायत है कि बिजली कटौती से जहां खेती चौपट हो रही है। वहीं रहने सोने खाने में भी गर्मी की वजह से आफत मची है। 

पूरी रात विद्युत कटौती की वजह से जागते हुए बीत रही है। पखवाड़े भर उन्हें चैन की नींद नसीब नहीं हो सकी है। बिजली कटौती का आलम यह है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग रोस्टर ही भूल चुके हैं कुछ घंटे के लिए कई हिस्सों में आ रही बिजली के साथ लो वोल्टेज की भी समस्या जुड़ी है। इससे उसका किसी प्रकार से उपयोग नहीं हो रहा है। बिजली की आंख मिचौली से उचौलिया सहित दर्जनों गांव के लोग काफी परेशान हैं।

  जेई शिव प्रकाश का कहना है कि मंगलवार को ट्राली में फाल्ट हो जाने के कारण विद्युत सप्लाई बाधित रही जिसके के बाद बारिश होने की वजह से 33000 बीडी हो गई। 

  बृहस्पतिवार की सुबह 33000 सही होने के बाद फिर खराब हो गई। फिलहाल काम चल रहा है जल्द ही उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई मिलेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें