बहराइच: अब तो सपाई सभासद भी जानकारी देने से काट रहें कन्नी

जरवल/बहराइच। नगर पंचायत जरवल के वार्ड माशूक नगर का सूखा और गीला कचरा कहा डंप किया जाता है कोई तो जिम्मेदार बता दे l रही बात उक्त वार्ड के सपाई सभासद शमशेर खान भी कुछ बताने से कन्नी काटते हुए नजर आते है। इस सम्बंध मे हमारे भास्कर संवाददाता ने इस यक्ष प्रश्न के बारे मे एक और पड़ताल की तो पता चला कि इस वार्ड का सूखा व गीला कचरा भी करई झील मे ही डंप किया जाता है l

जब की माननीय उच्च न्यायालय व शासन का आदेश है की जलस्रोत (जलमग्न) की यथा स्थिति बनाए जाने में निकाय प्रशासन जमीनी स्तर पर ऐसी जलमग्न जमीनों पर यथा स्थिति बरकरार रखने का आदेश भी है पर पीएम के स्वच्छ भारत मिशन को तो इस निकाय के जिम्मेदार  हवा ही निकाल दिए है। ऊपर से माननीय उच्च न्यायालय व शासन के आदेशों का भी इस निकाय में रत्ती भर खौफ नहीं है।जिससे यहां के जिम्मेदार अधिकारी पर तो प्रश्न चिह्न लग ही रहा है l

शासन व प्रशासन को भी आवाम शक के निगाह से देख रही है। वैसे सूत्रों की माने तो इस निकाय के कूड़ा प्रबन्धन के लिए 40-42 लाख रुपए भी इस निकाय को दे चुकी है लेकिन कूड़ा प्रबन्धन के लिए तैयार खड़ी इसकी इमारत भी धीरे-धीरे निष्प्रयोज्य के कगार पर है। वही दूसरी तरफ कूड़ा प्रबन्धन के लिए शासन के बर्बाद हुए लाखों रुपए की जिम्मेदारी भी कोई भी अधिकारी लेने को तैयार नहीं जिससे शासन का यह रुपया भी सफा चट्ट हो गया जिसकी कम चर्चा नही है।

बाक्स
“फिर कोई खबर छापनी है जो भी जानकारी लेनी है आफिस आ जाए सारी जानकारी दूंगी कुछ विभागीय कार्यों में मशगूल हूं फिर फोन काट दिया”
खुशबू यादव अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत जरवल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें