लखनऊ: मोहनलालगंज तहसील परिसर में समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय महासचिव मनोज पासवान के नेतृत्व में तहसील परिसर में वीरांगना ऊदा देवी गौरव मंच के बैनर तले गुरुवार को 10सूत्रीय मांगों को लेकर विशाल प्रतिरोध सभा व प्रदर्शन आयोजित किया जिसमें मंगेश यादव, जौनपुर व अर्जुन पासी, रायबरेली हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी व मृतकों के परिवारों को एक-एक करोड़ रूपये मुआवजा दिए जाने की मांग की गई।
प्रमुख मांगो में आवास विहीन परिवारों को आवास प्रदान करने, एससी-एसटी परिवारो को आवासीय आवंटन, 69000शिक्षक भर्ती में दलित पिछड़े अभ्यर्थियों को संवैधानिक आरक्षण के तहत नौकरी प्रदान करने ,सरकारी नौकरियों का निजीकरण बंद करने, गोमीखेड़ा दीवानगंज पुल का निर्माण जैसी प्रमुख मांगें शामिल रहीं जिसको लेकर महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित एक 10 सूत्रीय मांगों का तहसीलदार शशांक नाथ उपाध्याय को ज्ञापन दिया।
इस मौके पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने कहा कि प्रदेश में दलित,पिछड़ों पर जुल्म और नौकरीयों का निजीकरण करके आरक्षण को निष्प्रभावी किया जाना इसके साथ ही संवैधानिक आरक्षण को भाजपा सरकार नौकरियों में लागू नहीं कर रही है दलित पिछड़ों की सम्पत्तियों पर कब्जा हो रहा है,
वहीं जिलाअध्यक्ष जयसिंह जयंत ने अपने संबोधन में कहा कि सपा उत्पीड़न के विरुद्ध लड़ाई लड़ेगी। इस मौके पर श्रवण यादव, रामलखन यादव, उमाशंकर वर्मा, जयविन्द चौधरी,मोहम्मद हनीफ,उमेश यादव, दिनेश यादव प्रधान,अशर्फीलाल धीमान, हरीशंकर रावत, संतराम रावत, अधिवक्ता मो जमी मौजूद रहे।